गंगापार, जुलाई 12 -- हंडिया के लाला बाजार स्थित मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में नये छात्र-परिषद और प्रोफेक्ट्स की आधिकारिक नियुक्ति की गई,जो अपने साथियों का नेतृत्व करने और स्कूल के मानवीय मूल्यों एवं अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हण्डिया विधायक हाकिम लाल बिन्द रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ईशूराज यादव ने मोमेंटो देकर किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अलंकरण समारोह में छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के दायित्व निर्वहन हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संज्ञा तिवारी ने किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक योगेश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...