गंगापार, मई 14 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कस्बा स्थित मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल का सीबीएसई परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी है। नसरा शुऐब 89.4% प्रथम स्थान, अविस्क मौर्य 87.7% द्वितीय स्थान, अभिनव शर्मा 85.6% तृतीय स्थान, अविचल यादव 84.6%, कु प्रिया 84.4%, मोहम्मद सैफ 84.2%, प्रांजल मौर्य 82.4%,श्रेयशी सिंह 81.8%, शिशु कुमार 81.2%, दिव्यांशु यादव 80.8% सबसे सफल दस छात्र रहे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100% सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिससे स्कूल प्रशासन, शिक्षक, अभिभावक और छात्र सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। विद्यालय के निदेशक योगेश चंद्र यादव, प्रधानाचार्य डा अल्का वर्मा, कॉर्डिनेटर शहवार ज़ामिन, प्रशासक इशु राज ने संय...