रांची, जुलाई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश राजद के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने प्रदेश में मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन सरकार लोकहित में चौमुखी विकास का रोड मैप तैयार कर विकास का काम कर रही है। राज्य सरकार के अधीन टीएसी एवं विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन, अटल क्लीनिक की जगह मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने, रिम्स अस्पताल में आयुष्मान की दर पर मरीजों को पेसमेकर लगाने, श्रमिकों की मजदूरी में 7 फीसदी वृद्धि कर 52 रुपये बढ़ाने, होटल अशोका को राज्य सरकार के अधीनस्थ करने जैसे कई बड़े फैसले लिया जाना जनहित में है। जनहित में किए जा रहे सभी ऐतिहासिक कार्यों के लिए राजद की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सरकार के तमाम मंत्री समूह को बधाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मंईयां सम्मान ...