सिमडेगा, सितम्बर 7 -- बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाने वाला यह सप्ताह इस बार बेहतर जीवन के लिए सही खाएं थीम पर आधारित रहा। मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिनमें पोषण संबंधी व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति की। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एरेन बेक ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग स्वाद और तात्कालिक संतुष्टि के पीछे भाग रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और सही खानपान ही सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने पोषण के महत्व और कुपोषण से बचाव के उपायों के बारे में जागरुक करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सुजीता उरांव ने कि...