धनबाद, दिसम्बर 16 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा उच्च विद्यालय सिंदरी के सीनियर छात्रों ने इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से सोमवार को बीआईटी सिंदरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. भाष्कर झा व शिक्षक अमित कुमार पाठक मौजूद रहे। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने बीआईटी सिंदरी के विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। वहां संचालित तकनीकी प्रयोगों और आधुनिक तकनीकी की जानकारी प्राप्त की। स्टार्टअप इन्क्यूवेशन सेंटर अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार ने छात्रों को स्टार्टअप इन्क्यूवेशन सेंटर का भ्रमण कराया। नवाचार व उद्यमिता के माध्यम से स्टार्टअप प्रारंभ करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। डॉ. राहुल कुमार और डॉ. विश्वरंजन मिश्रा ने विद्युत अभियंत्रण विभाग के प्रयोगशालाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम क...