एटा, अक्टूबर 10 -- मेडिकल कालेज परिसर में स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का निरीक्षण करने के बाद सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने कहा कि भवन हैंडओवर होने से पूर्व ही पूरी तरह से खराब हो गया है। भवन निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था एचएससीसी इंडिया लिमिटेड नोएडा को देशभर में ब्लैकलिस्ट कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इसके साथ ही भवन लागत की रिकबरी भी होगी। करीब 20 करोड़ की लागत से छह मंजिला भवन का निर्माण वर्ष 2019 में हुआ। शुक्रवार दोपहर में सीडीओ के अलावा लोक निर्माण विभाग एक्सईएन ललित मोदी, सीएफओ प्रशांत कुमार राणा, सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, प्राचार्य डा. बलवीर सिंह, सीएमएस डा. एस चंद्रा ने मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि हैंडओवर होने से पूर्व ही बिल्डिंग पूरी तरह से...