नई दिल्ली, फरवरी 22 -- लॉस एंजिल्स में 'एकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स' में भारत की 12 प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इन फिल्मों का प्रदर्शन 'इमोशन इन कलर: ए केलिडोस्कोप ऑफ इंडियन सिनेमा' नाम की सीरीज में 7 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक होगा। फिल्म निर्माता शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने इस सीरीज को क्यूरेट किया है, जो इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहली बार किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सिनेमा की अलग-अलग शैलियों को दुनियाभर में लोगों के सामने लाना है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?स्क्रीनिंग में शामिल हैं ये फिल्म 7 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक होने वाली 'एकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स' में 'मदर इंडिया', 'मंथन', 'अमर अकबर एंथनी', 'इशानौ, कुम्मट्टी ', 'मिर्च मसाला', 'देवदास', 'दिलवाले दुल्हनिया ले ...