बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं,संवाददाता। मदर्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य टीम द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चों को आवश्यक परामर्श दिए। संतुलित आहार,स्वच्छता और भरपूर नींद लेने की सलाह दी गई। प्रधानाचार्या शीबा खान ने चिकित्सकों तथा उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें बच्चों के कान, नाक, गला, आंख, नाखून, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए । चिकित्सकों ने जांच के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक परामर्श दिए। चिकित्सकों ने बताया कि संतुलित आहार, समय पर नींद और स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। कहा कि वह अपने परिवार और मित्रों को भी...