बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। मदर्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरुक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएसआई नासिर हुसैन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक के लिए जरुरी है। जरा सी असावधानी बरतने पर बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाचार्या शीबा खान तथा उप प्रधानाचार्या डॉ. दीप शिखा पंत ने टीएसआई को प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने सुरक्षा मानकों और नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया। ड्राइवरों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। कांस्टेबल रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह तथा सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

ह...