नई दिल्ली, मई 9 -- मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए अच्छा वक्त है, जो आपके लिए हमेशा से ही सब करती रहीं हैं और हर वक्त हौसला बढ़ाती रही हैं। हालांकि मां के लिए सही गिफ्ट खोजना आसान नहीं होता क्योंकि अक्सर उनके ज्यादा शौक नहीं होते। आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स का चुनाव करना चाहिए, जिनके जरिए उनकी जिंदगी आसान हो जाए। हम ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।एलिस्टा EDC12SS डिशवॉशर एलिस्टा डिशवॉशर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर है। बर्तन धोना एक ऐसा काम है, जो कोई भी नहीं करना चाहता और इसमें बहुत मेहनत लगती है। डिशवॉशर की मदद से यह काम फटाफट हो सकता है और इसमें बर्तन धोने से जुड़े छह अलग-अलग मोड दिए गए हैं। इससे क्रॉकरी के खराब होने का डर भी नहीं होता और इसकी कीमत 41,990 रुपये है। यह भी पढ़ें- नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में...