सहरसा, मई 12 -- सहरसा। किलकारी बिहार बाल भवन, सहरसा में मदर्स डे मनाया गया। जिसमें बाल भवन के सभी बच्चों के मां को आमंत्रित किया गया। सभी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों ने मां से संबंधित स्वागत गीत गाए। कुछ बच्चों ने मां से जुड़ी बातों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर उपस्थित सभी मां भावुक हो उठी। फिर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शायरी का भी माहौल बना। जो काफ़ी रोचक रहा। मां के बीच कुछ मनोरंजक खेल भी करवाया गया। जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया और खूब मजे किए । ऐसा लग रहा था, जैसे वो अपने बचपन को दोबारा जी रही हो। माताओं ने इस कार्यक्रम के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि किलकारी ने जिस प्रकार मां को विशेष महसूस करवाया है। हमें हर साल इस दिन का इंतजार रहेगा। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक ने इस ...