कोडरमा, मई 12 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जुनियर विंग ग्रिजली किड्स में शनिवार को मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ,जिसमें क्लास तीन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुरुआत स्टोरी टेलिंग से हुई, जिसमें छात्र रहमत ने अपनी रचनात्मकता,भावनात्मक प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया। राइम्स में स्वर्णा,सोनाक्षी ने प्रस्तुति दी। इसमें मातृत्व की भावना को अभिव्यक्त किया गया। उनकी अभिव्यक्ति ने हर किसी को भाव-विभोर कर दिया। स्कीट में निखिल, तन्वी, यश, इशान, वाणी,अराध्या ने अभिनय किया। स्कीट की थीम वैल्यू ऑफ मदर, जिसमें माताओं की भूमिका और उनकी निःस्वार्थ सेवा को हास्य और भावुकता के संगम में प्रस्तुत किया गया। छात्र इशु, अराध्या, हंसिका,...