लोहरदगा, मई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। एमबी डीएवी स्कूल लोहरदगा में मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड और फोटो फ्रेम बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसिपल जीपी झा के निर्देशन और सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश कुमार पाठक, आरती कुमारी तथा जूनियर डीएवी के प्रभारी अश्विन कुमार पात्रो के सहयोग से इसका आयोजन हुआ।इस मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि मां शब्द में प्रेम की विराटता निहित है। प्रेम की यह चरमता केवल मानव माताओं में ही नहीं, वरन् सभी मादा जीवों में देखने को मिलती है। मां के ममत्व की एक बूंद को अमृत के समुद्र से भी ज्यादा मीठी माना गया है। मां के प्रति अपने अपार प्रेम तथा सम्मान को प्रदर्शित करने हेतु मातृ दिवस मनाया जाता है। बच्चों के हृदय में माता के प्रति इन्हीं पवन भावनाओं को सदा बनाए रखने तथा प्रगाढ़ता प्रदान करने हेतु विद्यालय में तरह-तरह की...