धनबाद, मई 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से मातृ-दिवस पर हाउसिंग कॉलोनी स्थित कैलाश हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया। अध्यक्षता शारदा बजाज ने की। शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसके साथ-साथ मेटरनिटी वार्ड में मातृ दिवस पर हॉस्पिटल में उपस्थित माताओं को नवजात शिशुओं के साथ सम्मानित किया गया। सभी माताओं को हेल्दी ड्रिंक, मिठाई, जूस, बेबी किट, शीतल पेय आदि प्रदान किया गया। मौके पर निर्मला तुलस्यान, विमला बंसल, किरण गोयनका, अनीता मुकीम, अनिता मिश्रा, कल्पना पटोदिया, अनीता अग्रवाल, सुशीला जालुका, किरण अग्रवाल, विनिशा लोहारीवाल, संजू डालमिया, सुशीला अग्रवाल, अन्नपूर्णा हाड़ोदिया, अंजू गुप्ता, किरण हेलीवाल, बबीता पोद्दार, शकुंतला कटेसरिया, रेणु जगनानी, सारिका सिंघल, निशा तुलस्यान, कमलेश अग्रवाल...