नई दिल्ली, मई 12 -- जब देश मदर्स डे पर माँ की ममता को सलाम कर रहा था, उसी दिन जयपुर की 81 वर्षीय हरबीर कौर दर्द भरी दास्तान लेकर सामने आईं। पूर्व जज की पत्नी हरबीर कौर ने अपने बेटे मुनिंद्र सिंह पर झूठी वसीयत बनाकर संपत्ति हड़पने, मारपीट और गाली-गलौज करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बेटा उन्हें और उनकी बेटी पूनम सिंह को बेदखल करना चाहता है, जबकि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हरबीर कौर ने वर्ष 2023 में सोडाला थाने में कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाया था (प्रकरण संख्या 175/23), जिसमें दो फर्जी वसीयतों (2000 और 2003) का जिक्र है। कोर्ट ने एफएसएल जांच के आदेश दिए, लेकिन पुलिस ने अब तक रिपोर्ट न तो मांगी, न ही पेश की।परिवार का आरोप परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है। पूनम सिंह के अनुसार, उन्हों...