नई दिल्ली, मई 9 -- हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल प्यार भरा यह दिन 11 मई को मनाया जाएगा। यह खास दिन हर साल मां के प्रति अपना आभार और प्यार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। यूं तो हर मां रोजाना ही अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ नया करती है। लेकिन मदर्स डे वह खास पल है जब बच्चे मां के लिए कुछ स्पेशल चीजें करके उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं। अगर आप भी इस मदर्स डे को स्पेशल बनाकर जीवन और रिश्तों में मिठास भरना चाहते हैं तो ट्राई करें टेस्टी ठंडाई मावा केक। यह केक रेसिपी खाने में जितनी टेस्टी है बनाने में उतनी ही आसान भी है। इस केक का हर बाइट आपके मुंह में जाकर घुल जाने वाला है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए बनाएं ठंडाई मावा केक।ठंडाई मावा केक बनाने के लिए सामग्री...