गाज़ियाबाद, मई 9 -- गाजियाबाद, संवाददाता। कविनगर स्थित एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल लता चंद्र ने कहा कि ईश्वर ने मां और संतान के इस अनोखे रिश्ते की रचना की है। दोनों ही इस रिश्ते के बिना अधूरे हैं। इसके बाद माता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता,कुकिंग विदाउट फायर जैसे गेम्स शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिता में विजेता बनी सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...