सहारनपुर, मई 14 -- नगर के एल्पाईन विद्यापीठ में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने मां की ममता को बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के चेयरमैन वेदपाल चौधरी, प्रबंधक हर्ष चौधरी व प्रधानाचार्य सी.पी. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जबकि बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीवन में मां के महत्व को समझाया। मंच का संचालन शीतल व अज़ादार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अमर सिंह, शुभम राणा, जमीर अब्बास, रेनू राणा, सिखा चौधरी, कोमल चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...