लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जीवन में ममता की सबसे सुंदर मूरत मां होती है। उनकी त्याग और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मदर्स डे की पूर्व संध्या पर लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार के निर्देशन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने ममतामयी मां के सम्मान में कसीदे गढ़ सबको भावुक कर दिया। स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि मां हर दर्द की दवा होती है। मां दुआओं की विशाल हृदय हैं। दुनियां में मां की कृपा से ऊपर कुछ भी नहीं है। मां है तो सब कुछ है कार्यक्रम में मौजूद माताओं ने बच्चों के हर शब्द पर भावुक होती रही। मां खुद के सम्मान में छोटे छोटे बच्चे के प्यारी प्यारी आवाज से मंत्रमुग्ध होती रही। कार्यक्रम का संचालन छात्र अनुकल्प एवं संकल्प ने संयुक्त रूप से किया। तू कितनी अच्छी है..! प्यारी प्यारी है.. ओ मां....मेरी...