अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़ । मदर्स टच में स्थापना को 25 वर्ष पूरा कर लिया है। 25 वर्ष के अवसर पर संस्थापिका डॉ आरती मित्तल ने बताया कि बच्चों को मोबाइल की लत, स्क्रीन टाइम कम करने को नई पहल करने जा रहा है। "नींव" यानि डेढ़ साल के ऊपर के बच्चों के लिए एक नया सेक्शन शुरू किया जा रहा है। जो पूरी तरह से गतिविधियों पर आधारित शिक्षा पद्धति पर केंद्रित होगा। इसमें कोई किताब नहीं, सिर्फ़ खेल-खेल में पढ़ाई सोचने, समझने, बोलने और शारीरिक विकास से जुड़ी गतिविधियां आयोजित होंगी। कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...