रांची, मई 15 -- मांडर, प्रतिनिधि। मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर ब्राम्बे में गुरुवार को संस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीसीएल के सीएसआर फंड से बने छह कमरों वाले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सीसीएल के एसडी एंड सीएसआर पदाधिकारी एसएस लाल ने किया। समारोह के दौरान स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल सहित कुल 22 विद्यार्थियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसएस लाल ने कहा कि अनुशासन जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। अनुशासित व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करता है। उन्होंने स्कूल की शिक्षा प्रणाली और ग्रामीण बच्चों के सर्वांगीण विकास की सराहना की। विद्यालय के निदेशक अंबुज कुमार चौधरी ने सीसीएल द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि यह सहयोग ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ रोमी...