गोरखपुर, मई 12 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राप्ती नदी के मदराघाट पर लगे पीपा पुल पर नहाने पहुंचे दर्जनों की संख्या में युवक अराजकता कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें सही रास्ता नहीं दिखा रही है। इनमें कुछ अराजक तत्व महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां भी कस रहे हैं। परेशान महिलाएं शिकायत नहीं कर रही हैं, इस कारण अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र के अलग - अलग गांव के दर्जनों की संख्या में युवक मोटरसाइकिल से राप्ती नदी में सुबह 9 बजे ही नहाने के लिए मदराघाट आते हैं। बाइक को पुल के बीच में खड़ी कर रास्ते को भी अवरुद्ध कर देते हैं। रविवार को कुछ युवतियां व महिलाएं पुल से होकर रास्ते जा रही थी उन पर फब्तियां कसकर नहा रहे युवक हंस रहे थे। इस मामले में महिलाओं ने शिकायत नहीं की, लेकिन यह घटना चर्च...