रुडकी, सितम्बर 7 -- मदरहुड विश्वविद्यालय में रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित कर 11 विभिन्न संकायों से 29 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो डॉ नरेंद्र शर्मा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कुलपति ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनका योगदान राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। विश्वविद्यालय स्तर पर डॉ. हर्षा शर्मा को प्रथम, डॉ. वानी शर्मा को द्वितीय और डॉ. सीमा तोमर को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। डॉ. हर्षा शर्मा ने इस सम्मान को पाकर गर्व व्यक्त किया और सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, संकाय अध्यक्ष, आचार्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उप...