रुडकी, नवम्बर 21 -- आरआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स 2025 प्रतियोगिता में शुक्रवार को मदरहुड विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। वॉलीबॉल में टीम ने प्रथम तथा कबड्डी प्रतियोगिता में टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा ने टीम को बधाई दी। कहा कि छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। कुल सचिव अजय गोपाल शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा से खेलों को प्रोत्साहित करता रहा है। यह उपलब्धियां गर्व का विषय हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.कृष्णपाल चौहान ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की। स्पोर्ट्स अध्यापक सचिन कुमार ने छात्रों की मेहनत और समर्पण को सफलता का आधार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...