रुडकी, सितम्बर 29 -- फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की ओर से रिम्स स्प्लिट कैंपस, मदरहुड यूनिवर्सिटी गुरुकुल नारसन को बी फार्मा पाठ्यक्रम में 100 सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई है। कुलपति प्रोफेसर डॉ नरेंद्र शर्मा एवं कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा ने कहा कि रिम्स स्प्लिट कैंपस ग्रामीण क्षेत्र में दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस सीटों के प्राप्त होने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। उन्होंने निदेशक प्रोफेसर डॉ. वैष्णो दास शर्मा, प्राचार्य डॉ मुकेश चन्द्र शर्मा को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...