रुडकी, जुलाई 29 -- एकेडेमिक एंड एंड रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए मदरहुड विश्वविद्यालय और जीजीसीई जबलपुर के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस पर मदरहुड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ. नरेंद्र शर्मा ने फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंसेज के अधिष्ठाता एवं जीजीसीई की प्राचार्या डॉ कीर्ति विश्वकर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इस कदम से छात्र-छात्राओं के मध्य शिक्षा को लेकर नए नए प्रयोग किए जाएंगे, जिससे उनकी कार्यकुशलता में और वृद्धि होगी। प्रो. श्रीपाल चौहान ने बताया कि दोनों संस्थाओं के मध्य भविष्य में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनईपी 2020 के अंतर्गत एकेडमिक एंड रिसर्च कोऑपरेशन, फैकल्टी एंड स्टूडेंट ट्रेनिंग, ज्वाइंट कॉन्फ्रेंसेज, सेमीनार्स एण्ड वर्कशॉप्स तथा कल्चरल इनीशिएटिव्स आदि सकारात्मक कार्य होंगे। इस दौरान डॉ. ...