गंगापार, फरवरी 17 -- विकास खंड मेजा के मदरहा गांव की निधि का पुरा बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय व बस्ती में बिजली पहुंच गई। प्रधान सुषमा देवी मिश्रा के प्रतिनिधि शिक्षक नेता अवनीश मिश्र ने माह भर पहले बिजली विभाग के शीर्ष अफसरों व सीडीओ से मिल निधि का पुरा प्राथमिक विद्यालय व बस्ती में बिजली व्यवस्था किए जाने की मांग की थी। उनकी पहल पर दो दिन पहले बिजली विभाग की टीम पहुंची और विद्युतिकरण कर स्कूल व बस्ती को रोशन कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि के इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए बधाई दी। बताते चलें कि विकास खंड मेजा के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां बिजली का स्टीमेट जमा होने के बाद भी अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...