रुडकी, अप्रैल 6 -- मदरसा शिक्षकों और प्रशासकों ने मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का स्वागत किया। मुफ्ती शमून कासमी ने मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व पर आभार जताया। रविवार को मंगलौर में आयोजित कार्यक्रम में मुफ्ती शमून कासमी ने बताया कि उत्तराखंड के सभी मदरसों में अब एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है मदरसा छात्र केवल धार्मिक शिक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, और प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने का पूर्ण अवसर मिले। सरकार उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में कार्य कर रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा अवैध मदरसों के विरुद्ध की गई कार्रवाई संवैधानिक और सकारात्मक कदम है। सभी मान्यता प्राप्त मदरसे सरकार के नियमों औ...