बागपत, अगस्त 16 -- बागपत शहर समेत जिलेभर के इस्लामी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगाठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मदरसे के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें देशभक्ति के नारों के साथ युवा जोश में दिखाई दिए। शहर के मदरसों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। शहर काजी हबीर्बुरहमान ने कार्यक्रम में शामिल लोगों और बच्चों को अमर शहीदों के बलिदान की गाथा सुनाई। झंड़ा फहराने के बाद तिरंगा यात्राएं निकाली गई। इसके अलावा बड़ागांव के मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं, पांची और असारा के मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिनमें काफी बच्चें शामिल रहे। बडौत। नगर की फूंस वाली मस्जिद के नूरिया अरबिया इस्लामिया मदरसे पर आजादी का...