बागपत, अगस्त 8 -- फूंस वाली मस्जिद के शहर इमाम मौलाना आरिफ-उल-हक ने कहा कि गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर मदरसों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने जनपद के सभी 266 मदरसा संचालकों को पत्र भेजकर तिरंगा फहराने की अपील की है। मुफ्ती खालिद ने कहा कि सभी मदारिस व अंजुमनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उनका कहना था कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वतन के प्रति प्रेम की भावना भी झलकनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...