अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिटेन में रहते हुए आजमगढ़ के मदरसे से सहायक अध्यापक आलिया का वेतन लेने वाले शमशुल का खुलासा होने के बाद अब जिले के भी मदरसों की जांच होगी। जिलेभर में संचालित 120 मदरसों में पढ़ा रहे शिक्षकों की जांच अल्पसंख्यक विभाग की टीमें करेंगी। प्रदेशभर में मदरसा शिक्षकों की उपस्थिति की गहनता से जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अब अनुदानित मदरसों में प्रबंधन से हर माह उपस्थिति प्रमाणपत्र लेने के बाद ही शिक्षकों का वेतन जारी होगा। ब्रिटेन में जा बसे संदिग्ध मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा का मामला सामने आने पर शासन ने चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अलीगढ़ में 04 मदरसे सरकार से अनुदानित हैं। इनमें करीब 14 हजार छात्र पंजीकृत और 55 शिक्षक कार्यरत हैं। अनुदानित मदरसों की संख्या 116 है। इनमें करीब 60 हजार से ...