सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सीतामढ़ी। जिले के मदरसा में नामांकन के लिए बच्चों का आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही पूर्व से नामांकित सभी बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी विभाग ने मदरसों के प्रधान मौलवी को दिया है। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने सभी मदरसों को पूर्व से नामांकित शतप्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाने को कहा है। बच्चोंं का आधार कार्ड सरकारी स्कूलों में स्थापित आधार निर्माण केन्द्रों पर बनाया जाएगा। मदरसा बोर्ड ने मदरसा के प्रधान मौलवियों को संबंधित प्रखंडों के बीईओ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर निकट के सरकारी स्कूलों में संचालित आधार निर्माण केन्द्र पर बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। बच्चों को सरकारी लाभ लेने समेत अन्य कार्यो के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...