झांसी, नवम्बर 20 -- झांसी, संवाददाता। हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में झांसी पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश से सभी मदरसों में धर्म विरोधी पढ़ाई हो रही है। इनमें सीसी कैमरे लगवा कर निगरानी होनी चाहिए।उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। राजू दास ने कहा कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति चाहे मुसलमान हो, सिख या ईसाई हो सभी हिन्दू हैं। सभी का डीएनए हिन्दू है। मदरसों में धर्म विरोधी पढ़ाई होती है। मदरसों, मस्जिदों और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए। मदरसों में इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र और समाजशास्त्र की शिक्षा देनी चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वह हिन्दू देवी-देवताओं और सनातन का अपमान करते हैं। अखिलेश यादव बुद्धिज...