मधुबनी, अगस्त 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार के मदरसों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में सरकार एवं मदरसा शिक्षा बोर्ड गंभीर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मदरसा इस्लामिया में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि आने वाले समय में हर मदरसे को आधुनिक शिक्षा जैसे विज्ञान, गणित और तकनीकी विषयों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल कागज पर चलने वाले मदरसों को अब किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि मदरसों की शिक्षा पद्धति को समयानुकूल और व्यावहारिक बनाया जाए, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र भी मुख्यधारा में आगे बढ़ सकें। इसके लिए संसाधनों की कमी को दूर किया जाएगा तथा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शीघ्...