जमशेदपुर, मई 16 -- अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मदरसों के बच्चों के लिए 25 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मानगो के गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अफरोज शकील, मो. ताहिर हुसैन, शाहिद अख्तर और मो. शाहिद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। समर कैंप में शहर के करीब 10 मदरसों के बच्चे हिस्सा लेंगे। यह कैंप पूरी तरह नि:शुल्क होगा और इसका मुख्य उद्देश्य मदरसे के बच्चों को खेलकूद से जोड़ना और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। दस दिवसीय इस कैंप में बच्चों को रोजाना फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबॉल, रनिंग और फिटनेस ट्रेनिंग दी जाएगी। आयोजकों ने बताया कि समापन के दिन सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से निरंतर किया जा रहा है और इसका उद्देश्...