बहराइच, मई 21 -- बहराइच। अवैध घोषित कर जमींदोज किए गए मदरसों के बच्चे अब बेसिक स्कूलों में शिक्षण ग्रहण करेंगे। चिंहित किए गए करीब 800 बच्चों के दाखिले के लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, ताकि ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने से पहले इन बच्चों का ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। इसके लिए संबंधित बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों से जुड़े अभिलेखों को जुटाकर दाखिला करेंगे। जिले में संचालित अवैध मदरसों को चिंहित कर जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिला अल्पसंख्यक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की जांच में अब तक नौ मदरसे सरकारी जमीन व बिना मान्यता के संचालित पाए गए हैं। इन मदरसों को पूरी तरह से ढहाया जा चुका है। जबकि 15 मदरसों में मान्यता की शर्तों के हिसाब से शिक्षा होती नहीं पाई गई है। इन ...