लखनऊ, अगस्त 11 -- मदरसों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन और भत्तों में 53 लाख से ज्यादा का भुगतान किया गया। विधानमंडल में सोमवार को स्थानीय निधि लेखा परीक्षा की हालिया रिपोर्ट में ये गड़बड़ियां पाई गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2020-21 के बीच अंबेडकर नगर के जहांगीराबाद स्थित नया बाजार के मदरसा जामिया अरबिया इजहारुल उलूम में कर्मचारियों का वेतन निर्धारण ज्यादा कर दिया गया। इससे कर्मचारियों को 35,78,400 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया। मदरसा अरबिया हनफिऊल उलूम बंकी, बाराबंकी में वर्ष 2020-21 में शिक्षकों के प्रमोशन के बाद उनका वेतन तय से ज्यादा कर दिया गया, जिससे उन्हें 4,04,400 रुपये का अधिक भुगतान किया गया। मदरसा जमियां अरबिया नूरूल उलूम जैदपुर, बाराबंकी में बिना अनुमोदन के प्रधानाचार्य व शिक...