सहारनपुर, जनवरी 16 -- मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी में हदीस की सबसे बड़ी पुस्तक खत्म बुखारी शरीफ के खत्म का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल अली ने तलबा को बुखारी का अंतिम पाठ पढाया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से लोग दुआ में शामिल होने पहुंचे। गुरुवार रात मोहल्ला खानकाह स्थित मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना मुजम्मिल अली ने कहा कि दीनी मदारिसों ने हमेशा दीन की सच्ची सेवा करने वाले और जिम्मेदार नागरिक देश को दिए हंै। कहा कि मदरसों से तालीम हासिल करने वाले तलबा पूरी दुनिया में अमन का पैगाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी तालीम पूर्ण कर मदरसे से जाने वाले तलबा की जिम्मेदारी अब ओर अधिक बढ़ जाती है। उन्हें चाहिए कि वह अपने इल्म की रोशनी को दुनियां में पह...