सहारनपुर, नवम्बर 12 -- दारुल उलूम की कुल हिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया अरबिया की मजजिस-ए-आमला की बैठक में मदरसों में दी जाने वाली इस्लामिक तालीम (शिक्षा) को और अधिक बेहतर बनाए जाने सहित कई अहम फैसलों पर मोहर लगाई गई। बैठक में मदरसों के संचालन में पेश आ रही परेशानियों के निस्तारण को मदरसा प्रबंधकों से अपने मदरसों की सभी कानूनी कार्रवाई को पूरा करने का आह्वान किया गया। दारुल उलूम के मेहमानखाने में दो चरणों में आयोजित आमला की बैठक में राब्ता-ए-मदारिस के अध्यक्ष एवं दारुल उलूम मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि देश के कई राज्यों में मदरसों के खिलाफ साजिशें की जा रही हैं। इसलिए जरूरी है कि कानून के जानने वाले लोगों से राय-मशवरा कर सभी कमजोरियों को दूर किया जाए। कहा कि सभी जिम्मेदार मदरसों का सालाना ऑडिट जरूर कराएं, मदरसों की इमारतों क...