बरेली, जनवरी 27 -- ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और बिना वजह आरोप लगाते रहते हैं। एक धर्म के खिलाफ बोलने के लिए हमेशा मौका तलाशते रहते हैं। मदरसों पर जो बयानबाजी करते हैं, इनका इतिहास पढ़ेंगे तो उनका दिलो दिमाग खुल जाएगा। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को सोचना और समझना चाहिए कि ये वही मदरसे हैं, जिन्होंने 1857 से 1947 तक भारत की आजादी की लड़ाई में अहम किरदार निभाया। देश की आजादी के लिए तन के गोरे और मन के कालों को सात समंदर पार भेजने में इन मदरसों से जुड़े हुए उलेमा और इससे पढ़े हुए छात्रों ने अहम भूमिका अदा की। धीरेंद्र ...