मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज में मदरसों की सीलबंदी और मजारों, मस्जिदों पर बुल्डोजर की कार्रवाई के खिलाफ इंसाफ मंच, भाकपा माले ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में पहुंचकर मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। भाकपा (माले) और इंसाफ मंच के नेताओं ने सांप्रदायिक भावना से ग्रस्त बहराइच के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा को तुरंत पद से हटाने की मांग की। साथ ही बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर सहित प्रदेश के तराई अंचल के अन्य जिलों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मदरसों की बंदी और मजारों, मस्जिदों, ईदगाहों व मदरसों पर चलाए जा रहे बुल्डोजर अभियान को तुरंत बंद करने की मांग की। भाकपा माले और इंसाफ मंच के ...