अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मदरसे से लौट रहे किशोर को हमलावरों ने पीट दिया। बीच-बचाव में पहुंची बहन के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ कर दी। हाथ में लगा मोबाइल तोड़ दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक कालोनी निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते 16 सितंबर को बेटा मदरसे से घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। तब स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद शाम को आरोपी पक्ष के लोग घर पर आ गए। गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आई बेटी से छेड़छाड़ कर दी। मारपीट में दोनों घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अनस, हसमुद्दीन और हसनैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ...