गोरखपुर, अगस्त 11 -- यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार की शाम मूसलाधार बारिश के बीच तिवारीपुर थाना क्षेत्र में घोसीपुरा मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल लाला टोली के रहने वाले अनीश की 8 साल बेटी आफरीन टीले वाली मस्जिद के मदरसे से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान घोसीपुर के पास बरसात से उफनाए खुले नाले में वह फिसलकर जा गिरी। तेज पानी के बहाव में मासूम लगभग 50 मीटर दूर बह गई। स्थानीय लोगों ने उसे ‍ किसी तरह नाले से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से उसे डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा लंबे समय से ...