गोरखपुर, अगस्त 11 -- यूपी के गोरखपुर में निर्माणाधीन नाले में गिरने से आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। वह मदरसे से पढ़कर पैदल ही अपने घर लौट रही थी, रास्ते में पैर फिसलने की वजह से नाले में गिर गई और 50 मीटर दूर तक बहती चल गई। साथ ही लौट रहे भाई के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जब तक उसे बाहर निकालते, बेसुध हो गई थी। डॉक्टर के पास ले जाने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में नगर निगम और निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि जिम्मेदारों की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है। उधर, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोषीपुरा मोहल्ले का है। जहां सोमवार की शाम शहर में मूसलाधार बारिश के बीच यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आ...