गोड्डा, सितम्बर 7 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा प्रखंड के कस्बा स्थित एक मदरसा में बीते सप्ताह हुई 14 वर्षीया छात्रा अमनुर की संदिग्ध मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। मृतका के पिता ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की। साथ ही निष्पक्ष जांच करने मांग की है। मदरसा की घटना के बाद से न केवल परिजन, बल्कि पूरा इलाका न्याय की मांग को लेकर आंदोलित है। चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया तक इस घटना पर चर्चा तेज है। कोई इसे हत्या बता रहा है तो कोई मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहा है। घटना के दिन मृतका का शव संदिग्ध हालात में मदरसा परिसर से बरामद हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मदरसा संचालक और कर्मचारियों ने छात्रा को टॉर्चर कर उसकी हत्या की है। मृतका के पिता और मामा के लिखित आवेदन पर पुलिस ने मदरसा प्रबंधक और उनके भाई के खिलाफ म...