संभल, अक्टूबर 25 -- 24 कोसीय परिक्रमा में शामिल होने के लिए संभल पहुंची साध्वी प्राची ने शनिवार को मदरसों और मौलानाओं पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कई विवादास्पद बयान दिए, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। साध्वी प्राची ने कहा, हाल ही में मुरादाबाद के एक मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने की शिकायत गंभीर है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने 'वर्जिनिटी सर्टिफिकेट' की मांग को एक नई तरह की 'पहल' बताते हुए मौलानाओं को कठोर शब्दों में चेताया। अपने बयान में साध्वी प्राची ने उत्तर प्रदेश की डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय की आबादी तेजी से बढ़ रही है, जिससे देश और प्रदेश की लोकतांत्रिक संरचना प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से कड़े कदम उठाने ...