प्रयागराज, जुलाई 17 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया के सरायगनी स्थित गुलशने अजमेर मदरसा बहरिया के मौलवी पर कक्षा तीन के छात्र का जबरन बाल काटने और पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इसके पूर्व भी छात्र के छोटे भाई व अन्य छात्रों के साथ मौलवी ने इस तरह का कृत्य किया है। छात्र के पिता ने गुरुवार को बहरिया थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मऊआइमा थाना के खोजापुर निवासी इरफान की तहरीर के अनुसार, मदरसा में पढ़ाने वाले एक मौलवी ने बुधवार को उनके बेटे कक्षा तीन के छात्र मोहम्मद अहमद को पहले बुरी तरह से पीटा और फिर उसके बाल काट दिए। पूर्व में उनके छोटे बेटे मोहम्मद अब्दुल रहमान खान की भी पिटाई करने के बाद बाल काट दी गई थी। आरोप है कि मौलवी ने पूर्व में मदरसा के कई छात्रों के साथ इस तर...