मेरठ, अगस्त 17 -- हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिय्या में मौलाना क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी एवं डॉ. जर्रार अहमद रिज़वी अलीगढ़ ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए। सोशल वर्कर शाहिद दीवानजी, काज़ी हस्सान क़ासमी, कारी अफ्फान कासमी, इक़बाल सैफी, मुफ्ती अख़लाक़ नदवी, मौलाना अख़लाक़ नदवी, मौलाना अली रज़ा कासमी, सैय्यद तंजीम नदवी कारी उमर फारूक, हाजी अब्दुल जब्बार सैफी फहीम सैफी, शाकिर सैफी मौलाना इमामुद्दीन, मुफ्ती अकील आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...