बहराइच, अप्रैल 21 -- मेन्यू के हिसाब से नहीं मिला मध्यान्ह भोजन बहराइच,संवाददाता। शहर के छोटी तकिया में संचालित मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उच्च कक्षाएं पूरी तरह से बंद पाई गईं। प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षक गायब मिले, लेकिन उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर पाए गए हैं। मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन भी नहीं पाया गया। इस पर डीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है। शहर के छोटी तकिया में संचालित मदरसे के औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम आलम , आलिया के अध्यापक गुल मोहम्मद खान और तहतानिया के अध्यापक अब्दुल अज़ीज़ नईमी के हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका पर बने हुए थे। ये सभी शिक्षक मदरसे में उपस्थित नहीं पाए गए। आलिया अध्यापक मोहम्मद जियाउद्दीन हसन भी अनुपस्थित पाए ग...