मेरठ, अगस्त 11 -- सरधना पिठलौकर गांव स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले छात्र की मौलवी ने बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने थाने में घटना की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पिटाई से घायल छात्र की रविवार को अचानक हालत बिगड़ गई। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, छात्र के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई थी। इकराम पुत्र गफ्फार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र समद गांव में स्थित एक मदरसे में पढ़ता है। शनिवार को वह दोपहर करीब ढाई बजे मदरसे में पढ़ने के लिए गया था। आरोप मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने किसी गलती पर उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने मौलवी सहित दो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मां...